(1) सोंग्राम संगमा का विद्रोह असम का एक प्रमुख विद्रोह था जो 1906 में अंग्रेजों के खिलाफ हुआ था। अंग्रेजों के वन कानून ने सभी वनों को राज्य संपत्ति घोषित किया और कुछ वनों को आरक्षित के रूप में वर्गीकृत कर वहाँ निवास करने वाले आदिवासियों को वनों में खेती करने, शिकार करने या वनोपज इकट्ठा करने पर रोक लगा दी। असम में आदिवासियों ने इस तरह के कानूनों का विरोध किया और विद्रोह का आरम्भ हुआ