(1) हुतोम प्यान्चार नक्शा (एक उल्लू को देखकर बनाया गया रेखाचित्र) कालीप्रसन्न सिंह (1841−1870) की एक पुस्तक है जो पहली बार 1862 में प्रकाशित हुई थी। यह पुस्तक बांग्ला साहित्य में काफी प्रभावशाली रही है। यह बंगाली समाज के कई क्षेत्रों के भीतर उत्पन्न तनाव को दर्शाता है, खासकर कलकत्ता में।