डुंगोंग मन्नार की खाड़ी जैवमण्डल निचय का प्रमुख जीव है। जैवमण्डल निचय देशों द्वारा स्थापित स्थल हैं और इसे स्थानीय सामुदायिक प्रयासों और ध्वनि विज्ञान पर आधारित सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को के मनुष्य एवं जीवमंडल (MAB) कार्यक्रम के तहत मान्यता प्राप्त है। जैवमण्डल निचय कार्यक्रम की शुरुआत यूनेस्को द्वारा 1971 में की गई थी।