माना कि बेलन की त्रिज्या और ऊंचाई क्रमशः r सेमी और h सेमी है। बेलन का आयतन = πr2h बेलन की नयी त्रिज्या = r × (1/3) = r/3 माना कि बेलन की नयी ऊंचाई H सेमी है, तो प्रश्नानुसार π(r/3)2H=πr2h ⇒ (r2/9) × H = r2h ⇒ H = 9h इसलिए, ऊंचाई प्रारंभिक ऊंचाई की 9 गुनी हो जाती है।