माना पिता की आयु 'x' और रीना की 'y' है उनकी आयु का योग 60 है। x + y = 60 --------- (1) उनकी उम्र के बीच का अंतर 36 है। x - y = 36 -----------(2) समीकरण 2 से x = 36 + y ------- (3) समीकरण 3 को समीकरण 1 में प्रतिस्थापित करना 36 + y + y = 60 2y = 60 - 36 2y = 24 y = 12 y का मान समीकरण 1 में रखने पर x + y = 60 x + 12 = 60 x = 60 - 12 x = 48 ; y = 12 अतः रीना के पिता की आयु 48 वर्ष है। अत: सही उत्तर '48' है।