UPPSC 2020 General Studies-II Solved Paper

Show Para  Hide Para 
Question Numbers: 9-13
निर्देश: अधोलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न संख्या के उत्तर इस गद्यांश के आधार पर दीजिए l
'' धर्म मनुष्य के भीतर निहित देवत्व का विकास है l'' ''धर्म न तो पुस्तकों में है, न धार्मिक सिद्धांतों में l वह केवल अनुभूति में निवास करता है l'' '' धर्म अन्धविश्वास नहीं है, धर्म आलौकिकता में नहीं है, वह जीवन का अत्यन्त स्वाभाविक तत्व है l '' मनुष्य में पूर्णता की इच्छा है, अनन्त जीवन की कामना है, ज्ञान और आनन्द प्राप्त करने की चाह है l पूर्णता, ज्ञान और आन्नद ये निचले स्तर पर नहीं हैं, उनकी खोज जीवन के उच्च स्तर पर की जानी चाहिए l जहाँ ऊँचा स्तर आता है, वहीं धर्म का आरम्भ होता है l जीवन का स्तर जहाँ हीन है, इन्द्रियों का आनन्द वहीं अत्यन्त प्रखर होता है l
© examsnet.com
Question : 9
Total: 100
Go to Question: