महात्मा गाँधी ने अहमदाबाद में 25 मई, 1915 ई. में साबरमती आश्रम की स्थापना की। इस आश्रम की स्थापना पहले अहमदाबाद में सत्याग्रह आश्रम के नाम से की गई थी, परंतु वहाँ प्लेग फैलने के कारण इसका स्थानान्तरण साबरमती नदी के तट पर किया गया। विदित है कि साबरमती आश्रम गाँधीजी द्वारा भारत में स्थापित प्रथम आश्रम था, जहाँ से उन्होंने कई रचनात्मक कार्य किया।