किसी माध्यम में ध्वनि की चाल मुख्यत: माध्यम की प्रत्यास्थता (E) तथा घनत्व (d) पर निर्भर करती है। विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल भिन्न होती है। अत: गैसों के सापेक्ष द्रवों में प्रत्यास्थता अधिक होती है तथा ठोसों में सबसे अधिक होती है। यहीं कारण है कि द्रवों में ध्वनि की चाल गैसों की अपेक्षा अधिक तथा ठोसों में सबसे अधिक होती है। दिए गए विकल्पों में लोहे में ध्वनि की चाल (5130 मी./से.) सबसे अधिक होती है। वायु में ध्वनि की चाल 332मी./से., पानी में 1493 मी./से. होती है।