प्रश्न में दिए गए मिलान का सही स्पष्टीकरण निम्न प्रकार है- भारत में ब्रिटिश घटना/संवैधानिक विकास गर्वनर जनरल ( लॉर्ड ) वॉरेन हेस्टिंस (1772-85)-रेग्युलेटिंग एक्ट (1773) कार्नवालिस (1786-93)-स्थायी बंदोबस्त ( 1793) लॉर्ड एलनबरो (1842-44)-सिंध का विलय ( 1843 ) लॉर्ड आॉकलैण्ड (1836-42) -प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध (1838-42 ई.) लॉर्ड डलहौजी (1848-56)-पंजाब का विलय ( 1852 ) ● द्वितीय आंग्ल-बर्मा युद्ध (1852) ● व्यपगत का सिद्धांत या राज्य हड़पने की नीति। ● लॉर्ड वेलेजली ( 1798−1805) सहायक संधि प्रणाली ● समाचार पत्रों पर पहली बार सेंसरशिप ● फोर्ट विलियम कॉलेज (ICS के प्रशिक्षण के लिए)