कथन सही किंतु कारण गलत है। व्याख्या- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 361 में राष्ट्रपति से संबंधित कुछ विशेषाधिकारों का उल्लेख है जिसके अनुसार- (1) राष्ट्रपति को अपने पद की शक्तियों के प्रयोग तथा कर्तव्यों के पालन के दौरान किए गये किसी कार्य के लिए न्यायालय में उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है। (2) राष्ट्रपति के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान किसी न्यायालय में किसी भी प्रकार की दांडिक कार्यवाही नहीं की जायेगी। (3) राष्ट्रपति के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान उसकी गिरफ्तारी का आदेश किसी भी न्यायालय द्वारा नहीं निकाला जायेगा। इसका प्रथम कथन सत्य है। जबकि अनुच्छेद 52 में यह प्रावधान है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा। राष्ट्रपति राज्य का अध्यक्ष होता है किन्तु राष्ट्रपति का पद संविधान के अधीन होता है न कि संविधान से ऊपर। अत: कारण गलत है।