रेक्टीफायर या दिष्टकारी ऐसी युक्ति ( डिवायस) है जो आवर्ती या प्रत्यावर्ती धारा (Alternative Current या AC ) को दिष्टधारा (DC) में बदलनें का कार्य करती है अर्थात् रेक्टिफायर, AC से DC परिवर्तक (कनवर्टर) है। इन्वर्टर (शक्ति प्रतीपक) एक ऐसी पॉवर सप्लाई युक्ति को कहते हैं जिसके द्वारा DC को AC में परिर्वित किया जाता है। इन्वर्टर को उच्च शक्ति का ऑसिलेटर भी कहा जाता है तथा यह एक-फेजी से त्रि-फेजी होते हैं एवं इनका आउटपु साइन-वेव या स्क्वायर- वेव हो सकता है। ट्रांसफॉर्मर ( परिणामि ) एक वैद्युत मशीन है जिसका उपयोग किसी एक विद्युत परिपथ से अन्य परिपथ में विद्युत प्रेरण द्वारा परस्पर जुड़े हुए चालकों के माध्यम से विद्युत ऊर्जा को स्थानांतरित किया जाता है अर्थात् ये विद्युत शक्ति को अधिक वोल्टता या कम वोल्टता ( जहाँ, जैसी आवश्यकता हो) में बदलता है। ऐसा करने से विद्युत ऊर्जा के उपयोग में सुविधा और दक्षता आती है। ट्रांसफॉर्मर केवल प्रत्यावर्ती धारा (AC) या विभवांतर के साथ कार्य कर सकता है, एकदिश दिष्टधारा (DC) के साथ नहीं।