तितलियों को घटती जनसंख्या के कारण उनको संरक्षण प्रदान करने के लिए कर्नाटक सरकार ने 2007 में बन्नेरघट्टा जैविक राष्ट्रीय उद्यान, बंगलुरु में (Butterfly Park) खोला है। यहाँ स्थानीय विभिन्न प्रकार की तितलियों को संरक्षण प्रदान किया जाता है। भारत में चार तितली उद्यान है। दूसरा-ओवालेकर वाडी तितली गार्डन, ठाणे (महाराष्ट्र) एवं तीसरा तितली पार्क, शिमला ( हिमाचल प्रदेश ( मुख्यत:'फ्लाइंग ज्वेल्स' को ( तितली) संरक्षण देने के लिए) तथा चौथा तितली संरक्षिका (Butterfly Conserva-tory), पोण्डा (गोवा) में स्थित है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम राज्य में स्थित है जहाँ मुख्यत: एक सींग वाले गैंडों को संरक्षण प्रदान किया गया है।