वर्तमान (2017) में पृथ्वी के वातावरण में औसत CO2 सघनता लगभग 0.04% (400 passiper million: PPm by volume) है तथा वार्षिक उतार-चढ़ाव लगभग 3−9PPm रहता है और सबसे ज्यादा नकारात्मक रूप से उत्तरी गोलार्द्ध को प्रभावित करता है। चूंकि कार्बन-डाइऑक्साइड (CO2) एक ग्रीन हाउस गैस (GHG) है, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिग एवं जलवायु परिवर्तन जैसी घटनाएँ घटित होती है। जो पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित करती है।