क्षय रोग (तपेदिक रोग/यक्ष्मा-/T.B. /Tuberculosis) एक आम और कई मामलों में घातक संक्रामक बीमारी है , जो मायकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस (mycobacterium tuberculosis) नामक जीवाणु की वजह से फैलता है। यह ज्यादातर हमारे फेंफड़ों (Lungs) पर हमला करते हैं लेकिन ये शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित करता है। यह हवा के माध्यम से तब फैलता है, जब वे लोग जो सक्रिय टीबी संक्रमण से ग्रसित है, खाँसी, छींक या अन्य किसी प्रकार से हवा के माध्यम से अपना लार संचारित कर देते हैं। क्षय रोग को आयुर्वेद में राजयक्ष्मा यानि रोगों का राजा भी कहा जाता है। भारत सरकार ने 2025 तक टीबी के संपूर्ण खात्मे का बजट 2017-18 में घोषणा किया है। और इसके लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है।