छत्तीसगढ़ भारत का भूमि आबद्ध राज्य है, जिससे 7 राज्यों की सीमाएँ लगती है। ये राज्य है-उत्तर प्रदेश (उत्तर ), मध्य प्रदेश (उत्तर-पश्चिम ), महाराष्ट्र (पश्चिम), तेलगांना ( दक्षिण ), आंध्र प्रदेश ( दक्षिण-छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी सीमा: सुकमा जिला), उड़ीसा ( दक्षिण-पूर्व: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सीमा ) तथा झारखण्ड ( उत्तर-पूर्व) आदि। छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिलें हैं जिसमें से 9 जिलों की सीमाएँ किसी भी राज्य से नहीं लगती है अर्थात् ये 9 जिलें राज्य के भूमि आबद्ध जिलें है- सरगुजा, कोरबा, जाँजगीर- चाम्पा, बलौदा-बाजार, रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद तथा दन्तेवाड़ा आदि है।