औद्योगिक विकास केन्द्र ऐसे क्षेत्र होते हैं, जहाँ उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराती है। उद्योगों को कम कीमत पर जमीन व अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाती है। रायपुर जिले के प्रमुख औद्योगिक केन्द्र निम्नानुसार है:- (1) उरला- ड्राईपोर्ट (प्रथम औद्योगिक विकास केन्द्र) (2) सिलतारा-सायकल कॉम्प्लेक्स एवं एग्रो एक्स्पोर्ट जोन (राज्य का सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक निवेश ) (3) मनपुरी- स्पारेल पार्क (4) रावामाटा- मेटल पार्क (5) तेन्दुआ एवं बरटौली- लघु औद्योगिक क्षेत्र (6) नया रायपुर- जैम्स ज्वैलरी SE2,IT पार्क (7) तिल्दा- पॉली पार्क, राइसमिल कॉम्प्लेक्स