बस्तर की परंपरागत शिल्पकला कांस्य धातु से ढली हुई चीजों के प्रख्यात शिल्पी डॉ. जयदेव बघेल है। ये छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागाँव के गढ़वा आदिवासी समुदाय के शिल्पकार थे। इन्होंने यह शिल्पकला अपने पिता श्रीमनरम जी से छोटी सी उम्र में ही सीखी थी। इन्हें छत्तीसगढ़ का शिल्पी गुरु भी कहा जाता है।