प्रश्न में दिए गए सभी चित्रकार /चित्रकला में से कोई भी चित्रकार /चित्रकला 'बंगाल स्कूल आफ मॉडर्न आर्ट' से संबंधित नहीं है। बंगाल स्कूल ऑफ मॉडर्न आर्ट से - अविंद्रनाथ टैगोर, रविंद्रनाथ टैगोर, नंदलाल बोस, बीरेश्वर सेन, असित कुमार हलदर, क्षितिंद्रनाथ मजूमदार, मनिशि देय आदि चित्रकार संबंधित है। प्रश्न में दिये गए रामानंद चटर्जी कलकत्ता आधारित मेग्ज़ीन-'मॉडर्न रिव्यू ' के सम्पादक, ऑनर तथा संस्थापक थे। पंडित नन्दलाल घोष भारत के प्रख्यात सरोद वादक थे। राजा रवि वर्मा केरल से भारत के महान चित्रकार थे। एम.एफ. हुसैन, मुम्बई के प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप के संस्थापक तथा महान चित्रकार थे।