अप्रैल 2013 में प्रारंभ हुए IPL-6 T20 क्रिकेट टुर्नामेंट कुल 9 टीमों ने भाग लिया जिसमें 8 टीमें पहले 5IPL खेल चुकी टीमें ही थी तथा 9वीं टीम 'पुणे वारियर्स इंडिया' थी। इस टूर्नामेंट में मुम्बई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग को फाइनल में हराकर यह खिताब अपने नाम किया। अप्रैल 2016 मेंIPL-9, T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो पुरानी टीमों चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया, क्योंकि न्यायालय को इन टीमों का 2013 के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग में हाथ होने का अंदेशा लगा। इसलिए IPL-9, T20 में 6 पुरानी और 2 नई टीमों ( कुल-8 टीम) गुजरात लायंस और राइजिग पुणे सुपरजाइंट्स ने भाग लिया। जिसके फाइनल मुकाबले में ( एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम- बेंगलूरू सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर रॉयल चैलेंजर को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया। अप्रैल 2017 में IPL का 10 वां संस्करण खेला गया। इसका खिताब मुम्बई इंडियन्स ने पुणे को हराकर जीता।