एथिलीन हार्मोन मुख्यत: पादपों में गैसीय स्थिति में पाया जाता है यह पादपों में मुख्यत: फलों को पकाने के लिए प्रेरक या विनियमन का कार्य करता है। तथा फूलों के खिलने में भी सहायक होता है एवं पत्तियों के विलगाव (shedding) में सहायक होता है। एब्सिसिक एसिड, जिबरेलिन एवं ऑक्सिन ये भी पादपों में पाए जाने वाले हार्मोन है, जो पादपों की वृद्धि एवं विकास में सहायक होते हैं। ये सब द्रव्य या ठोस अवस्था में पाए जाते हैं।