इंद्रावती , गोदावरी की प्रधान सहायक तथा दण्डकारण्य पठार की सबसे प्रमुख नदी है, इसे बस्तर की जीवन रेखा कहा जाता है। इसका उद्गम उड़ीसा के कालाहांडी जिले के रामपुर थूमामूल में मुंगेर पहाड़ी से हुआ है। यह छत्तीसगढ़ के बस्तर, नारायणपुर एवं बीजापुर जिलों में बहती है। बीजापुर जिले के भद्रकाली में इंद्रावती और गोदावरी का संगम होता है। भारत का नियाग्रा कहा जाने वाला सबसे चौड़ा प्रपात चित्रकोट जलप्रपात इसी नदी पर स्थित है। इंद्रावती की सहायक नदियों में बोरडिग नारंगी, गुदरा, नंदीराज, कोटरी, डंकिनी, शंखिनी आदि प्रमुख है।