इंटीग्रेटेड सर्किट (IC's) या चिप या माइक्रोचिप एक ऐसा सेमीकण्डक्टर होता है , जिसमें हजारों या लाखों छोटे रजिस्टर्स, केपेसिटर्स तथा ट्रांजिस्टर्स होते हैं तथा IC के कार्य मुख्यत: एम्प्ली- फायर, आक्सीलेशन ( दोलन ), टाइमर, काउंटर ( गणक), मेमोरी और माइक्रो प्रोसेसर्स आदि होते हैं। IC सामान्यत: सिलिकन की बनी होती है। तथा IC चिप पर सिलिकन डाइऑक्साइड की परत चढ़ी होती है जो अधिक तापमान पर आक्सीकरण से बचाव हेतु रोधक की तरह कार्य करती है। सर्वश्रेष्ठ विकल्प (1) होगा।