कैप्टन एडमन्ड छत्तीसगढ़ का पहला अंग्रेज अधीक्षक था। एडमन्ड की मृत्यु के बाद इस क्षेत्र का प्रभार कर्नल एगन्यू ने लिया तथा वह 1818 से 1825 ई. तक छत्तीसगढ़ का अधीक्षक रहा। इसी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का मुख्यालय/राजधानी रतनपुर से हटाकर रायपुर लाया गया। 1861 को नए प्रांत के रूप में मध्य प्रांत (बरार) का गठन हुआ, इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ को एक संभाग का दर्जा दिया गया।