निम्नलिखित में से रायपुर छत्तीसगढ़ का एक जिला है, न कि विकासखण्ड मुख्यालय मार्च 2017 तक की स्थिति के अनुसार, छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 27 तथा विकासखण्डों की संख्या 146 है, जिसमें से 85 आदिवासी विकासखण्ड है तथा विकासखण्ड राजस्व प्रशासन की इकाई नहीं होते हैं। प्रश्न में रायपुर एक जिला है, न कि विकासखण्ड। रायपुर जिले में चार विकासखण्ड-आरंग (चंद्रपुरी), अभनपुर, धरसींवा-रायपुर तथा तिल्दा है। जबकि खरसिया ( रायगढ़ जिला ), कसडोल (बलौदाबाजार), पिथौरा/कौड़िया (महासमुंद) तथा अकलतारा ( जाँजगीर-चांपा ) आदि विकास-खण्ड है।