सीमेण्ट उद्योग भी मूलभूत उद्योगों के अंतर्गत आता है, जो अन्य उद्योगों को आधार प्रदान करता है। प्रदेश में सीमेंट के लिए कच्चे माल (चूना पत्थर ) की बहुतायत उपलब्धता के कारण यहाँ सीमेंट की अनेक इकाईयाँ एवं कम्पनियाँ स्थापित हुई है। देश के कुल उत्पादन क्षमता का लगभग 15% सीमेण्ट का उत्पादन छत्तीसगढ़ से होता है। प्रदेश में सीमेण्ट के 7 वृहद एवं अनेक छोटे सीमेण्ट संयंत्र कार्यरत है। रायपुर के बैकुंठ में वृहद सीमेंट संयत्र 'सेंचुरी सीमेंट' स्थित है, जबकि रायपुर के दिरमी एवं तिल्दा- नेवरा में छोटे सीमेंट संयंत्र स्थित है। तथापि जामुल , दुर्ग जिले का एक नगर पंचायत क्षेत्र है, जहाँ वृहत् सीमेंट संयंत्र ' ऐसोसिएटेड सीमेंट कंपनी (ACC) लिमिटेड' विद्यमान है।