प्रदेश में कोयले का अनुमानित भण्डार 52.533 बिलियन टन है। जो देश के कुल भण्डार का 17.42% है। कोयले के भण्डार की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का देश में झारखण्ड और उड़ीसा के बाद तीसरा स्थान है। छत्तीसगढ़ में कोयला गोंडवाना युग के चट्टानों में पाया जाता है, यहाँ प्राप्त ज्यादातर कोयला बिटुमिनस एवं कुछ लिग्नाइट श्रेणी का है। प्रदेश के खनिज राजस्व में सर्वाधिक योगदान (लगभग 58.3%) कोयले का है। राज्य में कोयले की खाने कोरबा (सर्वाधिक ), कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर तथा रायगढ़ जिलों में स्थित है।