सागौन ( टेक्टोना ग्राडिंस )-छत्तीसगढ़ में सागौन वन बिखरे हुए छोटे भागों में मिलते हैं। राज्य में सागौन वनों का विस्तार कुल वन क्षेत्र के लगभग 9.42% भाग पर है। प्रदेश के बीजापुर, नारायणपुर के समीप कुरसेल घाटी को सागौन प्रदेश का श्रेष्ठ स्थान माना जाता है। यहाँ का सागौन, बर्मा सागौन के श्रेणी का है। छत्तीसगढ़ राज्य में वनों का वर्गीकरण प्रमुख वृक्षों के आधार पर-