वनों से अनेक प्रकार के संसाधन प्राप्त होते हैं, जिन्हें मोटे तौर पर मुख्य वनोपज और गौंण वनोपज के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। अनेक वनोपज कानूनन राष्ट्रीयकृत घोषित है , जिनके दोहन का अधिकार शासन को है। वनोपज आधारित उद्योगों में तेन्दू पत्ता आधारित बीड़ी उद्योग मुख्यत: बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर जिले में है। उल्लेखनीय है, कि सम्पूर्ण देश के कुल तेन्दू पत्ता उत्पादन का 17% ( लगभग 20% छत्तीसगढ़ राज्य से मिलता है। प्रदेश के वनों में सवई घास प्राकृतिक रूप से मिलती है तथा साल बीज, तेन्दु पत्ता, हर्रा गोंद राष्ट्रीकृत लघु वनोपज है।