कवर्धा (कबीरधाम) जिले में लौह अयस्क के उत्पादन की संभावना एकलामा क्षेत्र में है, जबकि कवर्धा जिले से बॉक्साइट का उत्पादन बोदई, दलदली, केशमारदा, मुंडादादर एवं समसेटा से हो रहा है। कबीरधाम से चूना पत्थर का भी उत्पादन होता है। जबकि हीरा उत्पादन की संभावना गरियाबंद और बस्तर (तोकापाल क्षेत्र) जिलों में है। अभ्रक का उत्पादन बस्तर, सरगुजा, जशपुर एवं रायपुर से हो रहा है। प्रदेश मे सबसे अधिक कोयले का उत्पादन कोरबा से तथा सबसे अधिक लौह अयस्क का उत्पादन दन्तेवाड़ा जिले (बैलाडिला) से हो रहा है।