छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव में जनवरी, 1937 को जन्मे विनोद कुमार शुक्ल हिंदी वे प्रसिद्ध कवि एवं उपन्यासकार थे। इनको ' जादुई-यथार्थ' शैली के लिए जाना जाता है। इनका पहला कविता संग्रह 'लगभग जय हिंद (1971)' काफी देर से आया। इनके द्वारा लिखे गए प्रमुख उपन्यास- नौकर की कमीज, दीवार में एक खिड़की रहती थी, खिलेगा तो देखेगें, पेड़ पर कमरा , काला जल इत्यादि है।