वर्ष 2014 के डेटा के अनुसार, भारत में क्रुड आइल के स्थापित भण्डार लगभग 6000 मिलियन वैरल है तथा भारत में पेट्रोलियम (क्रुड आइल) का उत्पादन लगभग 37.46 मिलियन मेट्रिक टन (MMT) होता है। भारत के पेट्रोलियम की आपूर्ति ( कुल उपभोग का लगभग 80% विदेशों से आयात पर निर्भर है, परन्तु भारत में सबसे अधिक पेट्रोलियम उत्पादन राजस्थान (बीकानेर- जैसलमेरबाड़मेर ) से होता है , उसके बाद महाराष्ट्र , गुजरात तथा आंध्र प्रदेश का स्थान (क्रमशः) है। वर्तमान में कुल उत्पादन का लगभग 27% राजस्थान से तथा 25% महाराष्ट्र से पेट्रोलियम का उत्पादन होता है।