इनडोर वायु प्रदूषण (Indoor Air Pollution) जब हम अपने घर में ( अधिकांशत: गाँव में) खाना पकाते या कोई ऊष्मा संबंधी कार्य करते हैं, तो घर के अंदर धूँआ भर जाता है, क्योंकि हम आमतौर पर घर का खाना बनाने के लिए लकड़ी का उपयोग करते हैं, इस कारण इनडोर वायु प्रदूषण होता है, जो सबसे खतरनाक वायु प्रदूषण है तथा हमारे शरीर को रोगी बनाता जाता है जिसके कारण टीबी, केंसर एवं साँस संबंधी बीमारियाँ होती हैं। इस प्रदूषण के मुख्य प्रदूषक कार्बन मोनोक्साइड, कार्बन डाइआक्साइड, छोटे-छोटे कण (pm 2.5%pm10J है, तथा मोल्ड एवं पराग, तम्बाकू का धुँआ, घरेलू उत्पाद एवं कीटनाशक आदि भी घरेलू प्रदूषण में योगदान देते हैं। वर्तमान समय में घरेलू प्रदूषण को LPG गैस और अन्य इलेक्ट्रिक स्टॉप्स उपयोग करने के कारण कम किया जा सकता है।