1 जुलाई, 2016 को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और बंदरगाह मंत्रालय ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय ग्रीन हाइवे मिशन (NGHM) की शुरुआत की। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राजमार्गों के किनारे वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है, जिसके विकास के लिए आधुनिक -तकनीकी एवं ISRO ( गगन, IRNSS नाविक ) की संचार तकनीकी की भी सहायता ली जाएगी। पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 300 करोड़ रु.मे 1500 किमी. राजमागों को हरित राजमार्ग (वृक्षारोपण द्वारा बनाया जाएगा। इस योजना द्वारा ) भारत में संवहनीय विकास को तो बढ़ावा मिलेगा ही बल्कि किसानों और गरीब लोगों को ( जहाँ से हाइवे होकर जा रहे है, वहाँ के क्षेत्रीय लोग ) तथा समाज के वंचित तबको को रोजगार तथा आय के संसाधन प्राप्त होंगे। इस योजना द्वारा 1 लाख किमी. राजमार्गों को हरित राजमार्ग में तब्दील किया जाएगा।