3 से 14 जून, 1992 के मध्य ब्राजील के नगर रियो-डि-जनेरियो मेंसंयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में प्रमुखत: मुद्दों पर बात हुई ये पाँच मुद्दे-जलवायु परिवर्तन , जैव विविधता पर एक समझौता तथा वन सिद्धांत पर एक वक्तव्य एवं रियो घोषणा पत्र और एजेन्डा-21 (कार्ययोजना) थे। पृथ्वी सम्मेलन की 20वीं वर्ष गाँठ भी रियो में मनाई गई, जहाँ जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता से संबंधित नये समझौते एवं घोषणा पत्र प्रस्तुत किये गए। यह सम्मेलन 20−22 जून, 2012 को रियो-डि-जनेरियो ( 192 देश) में हुआ। इस सम्मेलन में हुए रियो + 20 घोषणा पत्र का शीर्षक-"The future we want" था।