कृषि संगणना 2010−11 के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य में 37.46 लाख कृषक परिवारों में से 76% लघु एवं सीमांत श्रेणी में आते हैं। जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जोत आकार है। भारत में लगभग 85% कृषक परिवार लघु और सीमांत (कृषि संगणना-2015-16 के अनुसार ) कृषक है। ( सीमांत कृषक-जिनके पास 1 हेक्टेयर से भी कम जोत आकार है जबकि लघु कृषक जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जोत अकार है।) छत्तीसगढ़ की GDP में कृषि क्षेत्र का योगदान 25% से भी अधिक है। छत्तीसगढ़ के कृषक 2010-11 में