छत्तीसगढ़ के कृषि और सहायक क्षेत्र का देश की GDP में मात्र 1.65% का योगदान है, जबकि राज्य की GDP में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र का योगदान 6.06% है। त्वरित अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014−15 में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर लगभग 1.65% रही, जो 2015−16 में बढ़कर लगभग 4% हो गई है, जबकि चालू मूल्यों पर यह वृद्धि दर लगभग 7.8% (राष्ट्रीय औसत =3.2%) रही है। 2015 में पुन: चावल उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया/चावल उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए केन्द्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को विगत चार वर्षों में तीसरी बार यह पुरस्कार मिला है।