सरगुजा बेसिन देवगढ़ तथा मैनपाट-छूरी पहाड़ियों से घिरा क्षेत्र है। इस प्रदेश के दक्षिण-पूर्व में पाट प्रदेश (मैनपाट, जारंगपाट, सामरीपाट, जशपु- रपाट है। यह राज्य के उत्तर-मध्य क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला रामगढ़ (रामगिरि) की पहाड़ी में स्थित है , जो कोरिया जिले में स्थित है। भूगर्भिक दृष्टिकोण से यह पहाड़ी पूर्वी बघेलखण्ड के पठार के अंतर्गत आती है, परन्तु वास्तविक रूप से यहाँ तक विंध्याचल पर्वत की पूर्वी पर्वत श्रेणी, कैमूर श्रेणी का विस्तार है।