छत्तीसगढ़ राज्य में जिला पंचायतों की संख्या 27 पंचायत समिति या जनपद पंचायतों की संख्या 146 (प्रत्येक विकासखण्ड में) तथा ग्राम पंचायतों की संख्या 10968 ( एक या अधिक गाँव को मिलाकर है। राज्य निर्वाचन आयोग का गठन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है तथा राज्यनिर्वाचन आयुक्त ( एक सदस्य) की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। राज्य निर्वाचन आयोग का मुख्य कार्य-पंचायत के सभी चुनावों के लिए मतदाता सूची का निर्माण तथा चुनाव कराने संबंधी सभी नियंत्रणात्मक, निर्देशात्मक तथा पर्यवेक्षणात्मक शक्तियाँ राज्य चुनावआयोग को सौंपी जानी चाहिए। पिछले पंचायत चुनावों में ( छत्तीसगढ़ में) राज्य निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों का रंग निर्धारित किया, उन मतपत्रों से संबंधित विभिन्न सदस्यों का चुनाव निम्नानुसार हुआ है।