क्रोएशिया के स्वेतिटूबान जेलिना में जुलाई 2014 में शुरू हुए दूसरे हॉकी वर्ल्ड लीग (फील्ड हॉकी) का फाइनल मुकाबला दिसम्बर 2015 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया, जिसमें 2 ग्रुप में 4-4 टीमों ( कुल 8 टीमों) ने भाग लिया, जिसके फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 2−1 से हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया तथा तीसरे स्थान पर इंडियन हॉकी टीम रही। वर्ष 2016-17 में तीसरा मेन्स FIH हॉकी वल्ड लीग अप्रैल, 2016 में सिंगापुर में शुरू हुआ, जिसका फाइनल मुकाबला दिसम्बर 2017 में भारत में खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेन्टीना को हराकर खिताब जीता। भारत ने कांस्य पदक जीता।