जैव भौगोलिक दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ दक्कन जैव क्षेत्र में शामिल है। प्रदेश में कुल 3 राष्ट्रीय उद्यान, 3 टाइगर रिजर्व, 11 वन्य जीव अभ्यारण्य तथा 1 गेम सेंक्चुअरी है। भैरमगढ़ अभयारण्य, राज्य के बीजापुर जिले में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 139 वर्ग किमी. ( राज्य का दूसरा सबसे छोटा अभयारण्य ) है, तथा जहाँ मुख्य रूप से बाघ, तेन्दुआ, चीतल तथा सांभर आदि जानवर पाए जाते हैं। भैरमगढ़ अभयारण्य (Sanctuary) की स्थापना 1983 ई. में की गई थी।