12-16 जनवरी, 2016 तक आयोजित 20 वाँ राष्ट्रीय युवा उत्सव छत्तीसगढ़ के नया रायपुर जिले में आयोजित हुआ। इस युवा उत्सव का पार्टनर राज्य छत्तीसगढ़ था। इस उत्सव की थीम "इंडिया यूथ फोर स्किल , डेवलपमेंट एण्ड हार्मनी" और मेस्कट छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय पशु जंगली भैंसा (संघी) था। इस युवा महोत्सव में लगभग 6000 प्रतियोगियों ने भाग लिया तथा छत्तीसगढ़ की नर्तकी रूचि कृष्णन को कुचिपुड़ी नृत्य के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। 22 वां राष्ट्रीय उत्सव 12-16 जनवरी, 2018 के मध्य ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुआ।