छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की अनुसूचित जाति एवं जनजाति व विशेषकर महिलाओं की आय बढ़ाने तथा उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विश्व बैंक की सहायता से छत्तीसगढ़ ग्रामीण गरीबी उन्मूलन योजना या नव अंजोरा योजना बनाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य साधनविहीन परिवारों के समूहों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराकर उनकी आय स्रोतों में वृद्धि करना, ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं की क्षमताओं में विकास कर उनके लिए रोजगार की अधिक संभावना ( ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहन ) उत्पन्न करना तथा सम्बंधित समूहों तथा पंचायती राज संस्थाओं के मध्य समन्वयन स्थापित कर ग्राम स्तरीय संस्थाओं को अधिक क्रियाशील बनाना है। इस योजना की समयार्वधि 5 वर्ष (2004-05 से 2009-10) थी। जिसे बाद में दूसरे विकासखण्डों में भी शुरू किया गया है।