1906 में कलकत्ता में मुस्लिम लीग की स्थापना की गई, तथा इसके संस्थापक सलीमुल्ला खाँ थे। इसके प्रथम सम्मेलन ( कलकत्ता) के अध्यक्ष 'वकार-उल-मुल्क-मुस्ताक हुसैन' (स्थायी अध्यक्ष-आगा खाँ, 1908 से) थे। मुस्लिम लीग का मुख्य उद्देश्य-ब्रिटिश सरकार के प्रति मुसलमानों में निष्ठा बढ़ाना तथा मुसलमानों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा और उनका विस्तार करना। 1908 में मुस्लिम लीग की लंदन शाखा की स्थापना अमीर अली की अध्यक्षता में हुई। मुस्लिम लीग के संस्थापक सलीम उल्ला खाँ ढाका का नवाब था, जिसे लॉर्ड कर्जन का समर्थन प्राप्त था।