(4) कलारीपायट्टू एक भारतीय मार्शल आर्ट की कला है जो केरल में उत्पन्न हुआ और केरल और तमिलनाडु के योद्धाओं द्वारा किया जाता है । केरल के गाथागीतों में तुलुनदान कलारी के बारे में उल्लेख है। इसे कुछ लोगों द्वारा सबसे पुराना मार्शल आर्ट माना जाता है, जिसकी उत्पत्ति ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में हुई थी।