(3) भारत में आपातकाल की पहली स्थिति 26 अक्टूबर, 1962 को घोषित की गई थी और यह 10 जनवरी, 1968 तक जारी रही थी। भारत-चीन युद्ध के दौरान इसे लागू किया गया था, जब "भारत की सुरक्षा' को बाहरी आक्रमण से " खतरे'' के रूप में घोषित किया गया था"। संपूर्ण भारत में अनुच्छेद् 352 के तहत बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जा सकती है।