पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच 21 अप्रैल, 1526 को हुआ था। बाबर ने इस युद्ध में विजय प्राप्त की तथा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की। इस युद्ध में उसने 'तुलगमा युद्ध पद्धति' तथा तोपों को सजाने में 'उस्मानी विधि ( रूमी विधि ) का प्रयोग किया था। इस युद्ध में बाबर के तोपखाने का नेतृत्व उस्ताद अली और मुस्तफा खाँ नामक दो तुर्की अधिकारियों ने किया था। बाबर और राणा सांगा के बीच 1527 ई. में खानवा का युद्ध हुआ था।