भारत छोड़ो आंदोलन अथवा अगस्त क्रांति भारतीय राष्ट्रीय संघर्ष की अंतिम महत्त्वपूर्ण लड़ाई थी। इस आंदोलन को गाँधीजी द्वारा 8 अगस्त, 1942 को बम्बई के 'ग्वालिया टैंक' मैदान से आरंभ किया गया। इसी दौरान गाँधीजी ने 'करो या मरो' (Do or Die) का नारा दिया गया, उन्होंने इसका आशय बताया कि या तो हम भारत को आजाद कराएंगे अथवा कोशिश में अपनी जान दे देंगे।