1857 की क्रांति के दौरान भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड केनिंग था। लॉर्ड केनिंग ( 1856−58 ) भारत में कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश शासन द्वारा नियुक्त प्रथम वायसराय था। केनिंग के कार्यकाल के दौरान हुए महत्त्वपूर्ण कार्य है- 1856 का विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, महारानी भारत की साम्राज्ञी घोषित, भारतीय दंड संहिता (1858), सिविल दंड प्रक्रिया संहिता (1859), कलकत्ता, बम्बई तथा मद्रास में एक-एक उच्च न्यायालय की स्थापना आदि।