मानव का मस्तिष्क एक जटिल कम्प्यूटर की तरह होता है, जिसकेअलग-अलग भाग अलग-अलग कार्य करते हैं। मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता सेरीब्रम में होती है , जो पीछे गर्दन के ऊपर होता है। तथा सेरीब्रम का कार्य सभी तत्वों के बीच समन्वय स्थापित करना है। मानव (मस्तिष्क) की सूचना भण्ड़ारण क्षमता लगभग 256 एक्साबाईट (1018) होती है। वास्तव में मानव के मस्तिष्क के मुख्यत: तीन भाग- अग्र, मध्य तथा पश्च मस्तिष्क होते हैं तथा इनके भी सब पार्ट (उपभाग ) होते हैं।