मोहम्मद साहब ने 570 ई. में इस्लाम धर्म की स्थापना मक्का ( सऊदी अरब) में की। उन्होंने कुरान और हदीस नामक धार्मिक पुस्तकें लिखी। हदीस इस्लामिक कानून का प्रोफेट की परंपराओं को मानने वाली किताब ( पवित्र ) है। 622 ई. में मुस्लिम संवत् 'हिजरी संवत्' की शुरुआत हुई।